पिंकसिटी मार्केट न्यूज डेस्क. केन्द्र सरकार की ओर से कैशलैस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की पॉलिसी को देखते हुए कार्ड पेमेंट संचालन करने वाली कंपनियां भी अपना बिजनेस तलाशने लग गई है। ये कम्पनियां रीटेलर्स और स्मॉल शॉपकीपर्स के बीच अपनी साख बनाने के लिए कई तरह के आॅफर घोषित करने की तैयारी कर रही है।
अमेरिकी कम्पनी मास्टर कार्ड ने कैशलैस ट्रांजैक्शन मूवमेंट का हिस्सा बनने की पहल की है। वीजा और दूसरी कम्पनियां भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। मास्टर कार्ड के अनुसार, कम्पनी रीटेलर्स और स्मॉल शॉपकीपर्स के के साथ मिलकर न केवल डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेने को प्रोत्साहित करेगी बल्कि उसके फायदे भी बताएगी। इसके लिए मास्टर कार्ड ने फिलहाल कन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CIT) के साथ हाथ मिलाया है।
मास्टर कार्ड कम्पनी कार्ड पेमेंट में सिक्योरिटी को लेकर भ्रांतियों को भी दूर कर रहा है ताकि वे अपने शॉपकीपर्स ग्राहकों को आगे समझा सकें। कम्पनी का मानना है कि भारत में कैशलैस पेमेंट का यह तरीका आने वाले समय में काफी लोकप्रिय बनेगा। हालांकि अभी कार्ड पेमेंट लेने की दिक्कत से अधिक टर्मिनल मशीनों की सप्लाई का सवाल बड़ा है। अभी देश में पीओएस मशीनों की संख्या काफी कम है। इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्ड पेमेंट को बढ़ावा देने से नकदी के प्रबंधन के कारण बैंक पर आने वाली लागत कम हो जाती है। सरकार को भी लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए आगे आना होगा। कार्ड से भुगतान करने पर लोगों को टैक्स छूट का लाभ दिया जा सकता है।
Vint Ceramic Art | TITNIA & TECHNOLOGY
ReplyDeleteExplore an all new febcasino.com “Vint Ceramic Art” project on mens titanium wedding bands TITNIA & TECHNOLOGY. https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ Our team of casinosites.one sculptors and artists have created new and
If you win real money you can to|you presumably can} take it out or use it on any other game. At Free Daily Spins we take each precaution to make sure you could take pleasure in your every day free games safely and securely. We 퍼스트카지노 are committed to accountable playing which is why we're a part of} the GamStop community.
ReplyDelete